National T20 Cup के 24वें मुकाबले में Southern Punjab का मुकाबला Sindh (SOP vs SIN) के खिलाफ 8 अक्टूबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा।
Sindh की टीम ने अभी तक 7 में से चार मुकाबले जीते हैं, लेकिन 8 अंकों के साथ खराब नेट रन रेट की वजह से चौथे स्थान पर हैं, वहीं Southern Punjab की टीम अपने 8 में से 6 मुकाबले गँवा चुकी है और आखिरी स्थान पर हैं।
SOP vs SIN के बीच National T20 Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Southern Punjab
जीशान अशरफ, शोएब मकसूद, आघा सलमान, मोहम्मद इमरान, हसन खान, खुशदिल शाह, आजम खान, आमिर यामिन, उमेर खान, दिलबर हुसैन और नसीम शाह
Sindh
शरजील खान, खुर्रम मंजूर, शान मसूद, सरफराज अहमद, सौद शकील, अनवर अली, मोहम्मद ताहा, रूमान रईस, शहनवाज धानी, मोहम्मद हसनैन और अबरार अहमद
मैच डिटेल
मैच - Southern Punjab vs Sindh, 24वां मैच
तारीख - 8 अक्टूबर 2021, 8:00 PM IST
स्थान - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पिच रिपोर्ट
नई गेंद के साथ लाहौर में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना है, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाज शुरुआत में संभालकर खेलते हैं तो हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। स्पिनर्स को भी बीच के ओवरों में टर्न मिलने की संभावना है। 160-170 का स्कोर यहां पर अच्छा साबित हो सकता है।
SOP vs SIN के बीच National T20 Cup मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: सरफ़राज़ अहमद, खुर्रम मंजूर, शरजील खान, शोएब मकसूद, खुशदिल शाह, अनवर अली, आघा सलमान, आमिर यामिन, हसन खान, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
कप्तान - आमिर यामिन, उपकप्तान - शरजील खान
Fantasy Suggestion #2: सरफ़राज़ अहमद, खुर्रम मंजूर, शरजील खान, शोएब मकसूद, खुशदिल शाह, अनवर अली, आमिर यामिन, शहनवाज धानी, हसन खान, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
कप्तान - सरफ़राज़ अहमद, उपकप्तान - हसन खान