सौरव गांगुली की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 यादगार पारियां

1
#2 183 बनाम श्रीलंका, टॉंटन, 1999 वर्ल्डकप, मई 26 1999
2

अपने डेब्यू के तीन साल बाद ही सौरव गांगुली टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी की रीढ़ बन गए थे, और दादा ने इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्डकप 1999 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ लाजवाब बल्लेबाज़ी की और 17 चौके और 7 छक्कों के साथ 183 रिकॉर्ड रन बनाए और टीम को एक बड़ी जीत भी दिलाई। गांगुली ने इस मैच में द्रविड़ के साथ मिलकर 318 रनों की साझेदारी भी निभाई, जो एक रिकॉर्ड भी है।