भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के वर्तमान प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले इंडियन टीम को एक खास सलाह दी है। सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम को प्रोसेस पर ध्यान देना चाहिए और एक समय में सिर्फ एक मैच पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा " आप आसानी से चैंपियन नहीं बनते हैं और केवल टूर्नामेंट में खेलने भर से चैंपियन नहीं बन जाते हैं। इसलिए आपको प्रोसेस से गुजरना होगा और मैच्योरिटी दिखानी होगी। सभी खिलाड़ियों के पास टैलेंट है और इस लेवल पर रन बनाने और विकेट लेने के लिए उनके पास वो स्किल है। उन्हें वर्ल्ड कप जीतने के लिए बस अच्छे मेंटल स्पेस में रहना होगा।"
सौरव गांगुली ने आगे कहा "टाइटल आप तभी जीतते हैं जब फाइनल मुकाबला खत्म हो जाता है। इसलिए आपको उससे पहले काफी सारा क्रिकेट खेलना होगा और मुझे लगता है कि भारत को हर गेम पर फोकस करना चाहिए। उन्हें हर मैच जीतने पर ध्यान देना चाहिए और शुरूआत में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। भारतीय टीम जिस भी टूर्नामेंट में खेलेगी उसे जीतने की प्रबल दावेदार रहेगी। बस उन्हें रिजल्ट की बजाय प्रोसेस पर ध्यान देना होगा।"
आपको बता दें कि भारतीय टीम 18 और 20 अक्टूबर को दुबई में अपने वॉर्म अप मुकाबले खेलेगी। वहीं टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के मैचों में एक खास प्रतिस्पर्धा रहती है और अभी तक भारत ने एक बार भी पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना नहीं किया है। बात की जाए टी20 विश्व कप की तो यहां भी भारत ने पाकिस्तान को पांच बार हराया हुआ है।