भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान विराट कोहली को अहम सलाह दी है। गांगुली ने कहा है कि कोहली को दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए। भले ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहले मैच में अच्छा नहीं रहा हो लेकिन टीम में बदलाव जरूरी नहीं है। सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि भारतीय बल्लेबाज वापसी करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि यह पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट था और मेरा मानना है कि टीम में वापसी करने और अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय को अधिक प्रतिबद्धता दिखानी होगी, क्योंकि वे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में रन बना चुके हैं। गांगुली ने आगे लिखा कि लगातार अंतिम एकादश से छेड़छाड़ और बदलाव करने से खिलाड़िय़ों के दिमाग में भय समा सकता है कि इतने साल बाद भी वे टीम प्रबंधन का भरोसा जीतने में असफल रहे हैं। गांगुली ने कहा कि अगर आपको टेस्ट मैच जीतना है तो सभी बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। अगर कोहली ने शतक नहीं लगाया होता तो भारतीय टीम दूसरे दिन ही मैच से बाहर हो जाती। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कोहली को कई अहम सलाह दी। गौरतलब है पहले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं बना पाया और इसी वजह से भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के कई दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से असफल रहे। दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स में शुरू होगा।