सौरव गांगुली द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर 

सौरव गांगुली द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
सौरव गांगुली द्वारा वनडे क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाजों में शुमार सौरव गांगुली ने अपने वनडे करियर में शानदार प्रदर्शन किया। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सौरव गांगुली ने 311 मैचों की 300 पारियों में 22 शतक एवं 72 अर्धशतक की मदद से 11363 रन बनाये और विश्व में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह नौवें स्थान पर हैं।

सौरव गांगुली ने इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 16 शतक लगाए हैं और इस तरह से उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 38 है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सौरव गांगुली ने दो बार 150 का आंकड़ा भी पार किया और 183 उनका सर्वाधिक स्कोर है। इसके अलावा गांगुली 6 बार वनडे में नर्वस नाइनटीज का भी शिकार हुए हैं।

सौरव गांगुली द्वारा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर एक नजर

पहला शतक, 20 अगस्त 1997 (113 vs श्रीलंका, कोलंबो)

सौरव गांगुली के पहले शतक के बावजूद भारत को श्रीलंका खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था (Screenshot)
सौरव गांगुली के पहले शतक के बावजूद भारत को श्रीलंका खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था (Screenshot)

दूसरा शतक, 18 जनवरी 1998 (124 vs पाकिस्तान, ढाका)

सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 315 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल किया था
सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 315 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल किया था

तीसरा शतक, 17 अप्रैल 1998 (105 vs न्यूजीलैंड, शारजाह)

सौरव गांगुली का तीसरा वनडे शतक शारजाह के ऐतिहासिक टूर्नामेंट में आया था (Screenshot)
सौरव गांगुली का तीसरा वनडे शतक शारजाह के ऐतिहासिक टूर्नामेंट में आया था (Screenshot)

चौथा शतक, 7 जुलाई 1998 (109 vs श्रीलंका, कोलंबो)

सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 252 रनों की साझेदारी निभाई थी (Photo - TOI)
सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 252 रनों की साझेदारी निभाई थी (Photo - TOI)

पांचवां शतक, 27 सितम्बर 1998 (107* vs ज़िम्बाब्वे, बुलावायो)

सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने सीरीज में विजयी बढ़त हासिल की थी (Photo -Reuters)
सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने सीरीज में विजयी बढ़त हासिल की थी (Photo -Reuters)

छठा शतक, 22 मार्च 1999 (130* vs श्रीलंका, नागपुर)

1999 में गांगुली ने 4 शतक लगाए, यह उसमें पहला था (Screenshot)
1999 में गांगुली ने 4 शतक लगाए, यह उसमें पहला था (Screenshot)

सातवां शतक, 26 मई 1999 (183 vs श्रीलंका, टांटन)

1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ गांगुली ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था
1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ गांगुली ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया था

आठवां शतक, 1 अक्टूबर 1999 (139 vs ज़िम्बाब्वे, नैरोबी)

सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत की एकतरफा जीत (Screenshot)
सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत की एकतरफा जीत (Screenshot)

नौवां शतक, 11 नवंबर 1999 (153* vs न्यूजीलैंड, ग्वालियर)

सौरव गांगुली ने दूसरी बार वनडे में 150 का आंकड़ा पार किया था (Screenshot)
सौरव गांगुली ने दूसरी बार वनडे में 150 का आंकड़ा पार किया था (Screenshot)

दसवां शतक, 12 जनवरी 2000 (100 vs ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न)

सौरव गांगुली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र वनडे शतक, भारत को हार का सामना करना पड़ा था
सौरव गांगुली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र वनडे शतक, भारत को हार का सामना करना पड़ा था

11वां शतक, 25 जनवरी 2000 (141 vs पाकिस्तान, एडिलेड)

सौरव गांगुली के बेहतरीन शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को हराया था
सौरव गांगुली के बेहतरीन शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को हराया था

12वां शतक, 12 मार्च 2000 (105* vs दक्षिण अफ्रीका, जमशेदपुर)

कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली का पहला वनडे शतक (Screenshot)
कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली का पहला वनडे शतक (Screenshot)

13वां शतक, 30 मई 2000 (135* vs बांग्लादेश, ढाका)

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में सौरव गांगुली का बेहतरीन शतक (Photo - Circle Of Cricket)
बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप में सौरव गांगुली का बेहतरीन शतक (Photo - Circle Of Cricket)

14वां शतक, 13 अक्टूबर 2000 (141* vs दक्षिण अफ्रीका, नैरोबी)

सौरव गांगुली के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी नॉकआउट के फाइनल में प्रवेश किया था
सौरव गांगुली के शतक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी नॉकआउट के फाइनल में प्रवेश किया था

15वां शतक, 15 अक्टूबर 2000 (117 vs न्यूजीलैंड, नैरोबी)

सौरव गांगुली के शतक के बावजूद आईसीसी नॉकआउट के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था
सौरव गांगुली के शतक के बावजूद आईसीसी नॉकआउट के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था

16वां शतक, 5 दिसंबर 2000 (144 vs जिम्बाब्वे, अहमदाबाद)

सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को हराया था
सौरव गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को हराया था

17वां शतक, 5 अक्टूबर 2001 (127 vs दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग)

सौरव गांगुली के शतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था (Screenshot)
सौरव गांगुली के शतक के बावजूद भारत को हार का सामना करना पड़ा था (Screenshot)

18वां शतक, 24 अक्टूबर 2001 (111 vs केन्या, पार्ल)

सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे (Screenshot)
सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे (Screenshot)

19वां शतक, 22 सितम्बर 2002 (117* vs इंग्लैंड, कोलंबो)

2002 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ गांगुली ने बेहतरीन शतक जड़ा था
2002 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ गांगुली ने बेहतरीन शतक जड़ा था

20वां शतक, 23 फरवरी 2003 (112* vs नामीबिया, पीटरमारिट्जबर्ग)

2003 वर्ल्ड कप में गांगुली ने 3 शतक लगाए थे, यह उसमें पहला शतक था
2003 वर्ल्ड कप में गांगुली ने 3 शतक लगाए थे, यह उसमें पहला शतक था

21वां शतक, 7 मार्च 2003 (107* vs केन्या, केपटाउन)

केन्या के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी
केन्या के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में गांगुली के शतक की बदौलत भारत ने जीत हासिल की थी

22वां शतक, 20 मार्च 2003 (111* vs केन्या, डरबन)

सौरव गांगुली का आखिरी वनडे शतक 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में केन्या के खिलाफ आया था
सौरव गांगुली का आखिरी वनडे शतक 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में केन्या के खिलाफ आया था

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications