सौरव गांगुली द्वारा टेस्ट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर 

सौरव गांगुली द्वारा टेस्ट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
सौरव गांगुली द्वारा टेस्ट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन वनडे जैसा शानदार तो नहीं रहा, लेकिन फिर भी बाएं हाथ के बल्लेबाजों में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक की मदद से 7212 रन बनाये एवं उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रहा।

गौरतलब है कि सौरव गांगुली ने 1996 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले दो टेस्ट में उन्होंने दो शतक जड़ दिए थे। सौरव गांगुली ने जिन 16 मैचों में शतक लगाया, उसमें से एक में भी भारतीय टीम को हार का सामना नहीं करना पड़ा था।

वनडे क्रिकेट में गांगुली ने 22 शतक लगाए और उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की संख्या 38 रही। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने के मामले में वह वीरेंदर सहवाग के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं।

सौरव गांगुली द्वारा टेस्ट क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर एक नजर

पहला शतक, जून 1996 (131 vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स)

सौरव गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था
सौरव गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया था

दूसरा शतक, जुलाई 1996 (136 vs इंग्लैंड, नॉटिंघम)

सौरव गांगुली ने अपने दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ा था
सौरव गांगुली ने अपने दूसरे टेस्ट में भी शतक जड़ा था

तीसरा शतक, अगस्त 1997 (147 vs श्रीलंका, कोलंबो)

सौरव गांगुली ने यहाँ श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था (Screenshot)
सौरव गांगुली ने यहाँ श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला शतक लगाया था (Screenshot)

चौथा शतक, नवंबर 1997 (109 vs श्रीलंका, मोहाली)

1997 सीरीज में सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी (Screenshot)
1997 सीरीज में सौरव गांगुली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी (Screenshot)

पांचवां शतक, दिसंबर 1997 (173 vs श्रीलंका, मुंबई)

सौरव गांगुली ने 3 मैचों की सीरीज में 392 रन बनाए थे (Screenshot)
सौरव गांगुली ने 3 मैचों की सीरीज में 392 रन बनाए थे (Screenshot)

छठा शतक, जनवरी 1999 (101* vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन)

सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के शतक की बदौलत भारत ने टेस्ट ड्रॉ करवाया था (Screenshot)
सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के शतक की बदौलत भारत ने टेस्ट ड्रॉ करवाया था (Screenshot)

सातवां शतक, अक्टूबर 1999 (125 vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद)

सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ चौथे विकेट के लिए 281 रन जोड़े थे
सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के साथ चौथे विकेट के लिए 281 रन जोड़े थे

आठवाँ शतक, फरवरी 2002 (136 vs ज़िम्बाब्वे, दिल्ली)

सौरव गांगुली का कप्तान के तौर पर पहला शतक और भारत ने मुकाबला जीता था
सौरव गांगुली का कप्तान के तौर पर पहला शतक और भारत ने मुकाबला जीता था

नौवां शतक, अगस्त 2002 (128 vs इंग्लैंड, लीड्स)

सौरव गांगुली ने अपना तीसरा और आखिरी शतक लगाया था
सौरव गांगुली ने अपना तीसरा और आखिरी शतक लगाया था

दसवां शतक, अक्टूबर 2003 (100* vs न्यूजीलैंड, अहमदाबाद)

सौरव गांगुली के शतक के अलावा राहुल द्रविड़ ने दोहरा शतक जड़ा था
सौरव गांगुली के शतक के अलावा राहुल द्रविड़ ने दोहरा शतक जड़ा था

11वां शतक, दिसंबर 2003 (144 vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन)

सौरव गांगुली की बेहतरीन पारी और भारत ने मैच ड्रॉ करवाया था
सौरव गांगुली की बेहतरीन पारी और भारत ने मैच ड्रॉ करवाया था

12वां शतक, सितम्बर 2005 (101 vs ज़िम्बाब्वे, बुलावायो)

कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली का आखिरी टेस्ट शतक
कप्तान के तौर पर सौरव गांगुली का आखिरी टेस्ट शतक

13वां शतक, मई 2007 (100 vs बांग्लादेश, चटगांव)

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के शतक के बावजूद बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया था
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के शतक के बावजूद बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया था

14वां शतक, नवंबर 2007 (102 vs पाकिस्तान, कोलकाता)

सौरव गांगुली ने अपने घरेलू मैदान में पहली बार शतक जड़ा था
सौरव गांगुली ने अपने घरेलू मैदान में पहली बार शतक जड़ा था

15वां शतक, दिसंबर 2007 (239 vs पाकिस्तान, बैंगलोर)

सौरव गांगुली का एकमात्र दोहरा शतक और उन्होंने मैच में 330 रन बनाये थे
सौरव गांगुली का एकमात्र दोहरा शतक और उन्होंने मैच में 330 रन बनाये थे

16वां शतक, अक्टूबर 2008 (102 vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली)

सौरव गांगुली ने अपनी आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी
सौरव गांगुली ने अपनी आखिरी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की थी

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications