भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली और स्पिनर हरभजन सिंह ने नंबर 4 की पोजिशन के लिए दिनेश कार्तिक को उपयुक्त खिलाड़ी बताया है। दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में खेली गई अर्धशतकीय पारी की काफी तारीफ की। एक निजी चैनल से बातचीत में गांगुली ने कहा कि ' सच कहूं तो उसने काफी शानदार पारी खेली। हालांकि जब आप इस तरह के छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो कोई दबाव नहीं होता है। आगे उसका कड़ा इम्तिहान होगा लेकिन जब तक वो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तब तक उसे खेलना चाहिए। वो रन बना रहा है इसीलिए उसे नंबर 4 पर खिलाया जाना चाहिए'। वहीं हरभजन सिंह ने भी अपने पूर्व कप्तान की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ' दिनेश कार्तिक को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए देखकर मैं खुश हूं। वो उन खिलाड़ियों में से हैं जिसके पास नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए सही तकनीक है। उसको रन बनाते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है और मुझे पूरा विश्वास है इससे उसका आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। मुझे लगता है कि भविष्य में वो और बेहतरीन प्रदर्शन करेगा'। गौरतलब है भारतीय टीम की इस समय सबसे बड़ी समस्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी है। टीम मैनेजमेंट कई बल्लेबाजों को परख चुकी है लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया है। हालांकि दिनेश कार्तिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच जिताकर ही लौटे। कार्तिक ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन पारी खेली। इसी वजह से गांगुली और हरभजन ने नंबर 4 की पोजिशन के लिए उनका समर्थन किया है। दिनेश कार्तिक भी टीम में वापसी के मिले मौके को पूरी तरह भुनाना चाहते हैं। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी एकदिवसीय मैच 29 अक्टूबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।