भारतीय टीम इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि भारत इस दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। खासतौर पर गेंदबाजी विभाग में टीम के पास ऐसे गेंदबाज मौजूद हैं, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेट ले सकते हैं। गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम के लिए यह दौरा आसान नहीं रहेगा लेकिन हाँ हमारे पास बेहतरीन टीम है। अगर हमारे बल्लेबाज बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करेंगे, तो टीम के पास उम्दा गेंदबाजी अटैक है जो मेजबान टीम की विकेट ले सकता है। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की आशंका जताते हुए आगे कहा कि विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय को दक्षिण अफ्रीका दौरे का अनुभव है और ये सब ख़िलाड़ी वहां की परिस्थितियों से अच्छे से वाकिफ हैं। भारतीय टीम इस दौरे पर अपने सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने जा रही है और टीम जरुर अच्छा प्रदर्शन करेगी। सौरव गांगुली ने भारतीय बल्लेबाजों से रन बनाने की उम्मीद और साथ ही गेंदबाजों पर भरोसा जताया है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जरुर विकेट चटकायेंगे। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह मौजूदा होंगे। टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। साथ ही स्पिन विभाग में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जायेगा। 3 टेस्ट मैचों के अलावा भारत 6 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत करेगा। फ़िलहाल भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज़ 20 दिसंबर से होने वाला है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-0 और वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया है।