वेस्टइंडीज दौरे पर रविचंद्रन अश्विन साबित होंगे ट्रम्प कार्ड: सौरव गांगुली

प्रिन्स ऑफ कोलकाता और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उनके 44वें जन्मदिन पर पूरे देश से बधाइयां मिली। सौरव ने भी सभी की बधाइयों को कबूल करते हुए टीम इंडिया को वेस्टइंडीज दौरे के लिए गुडलक विश किया। इसी के साथ दादा ने टीम की जीत के लिए स्टार स्पिनर अश्विन को अहम खिलाड़ी भी बताया। दादा के मुताबिक अश्विन इस दौरे पर भारतीय टीम के तुरुप के इक्के साबित होंगे। दादा ने खराब फॉर्म में चल रहे अश्विन के मनोबल को बढ़ाया और उम्मीद भी जताई है कि वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए जीत के अहम सूत्र होंगे। साल 2015 में अश्विन एक बेहतरीन फॉर्म में थे और श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए लगातार मैन ऑफ द सीरीज़ के हकदार हुए थे। श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में उन्होंने 21 बहुमूल्य विकेट हासिल किए थे। वहीं उसके ठीक बाद भारत में ही प्रोटियाज़ के विरुद्ध खेलते हुए अश्विन ने चार टेस्ट मैचों में 31 विकेट झटके थे। पर आईपीएल 9 में अश्विन के प्रदर्शन में गिरावट आई। ऐसे में दुनिया भर से अश्विन पर सवाल उठ रहे थे जिसके समर्थन में दादा ने अश्विन का बचाव किया और ये भी कहा कि भारतीय टीम के नए कोच अनिल कुंबले की मदद से अश्विन फिर से एक बार बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे और अपनी लय हासिल कर पाएंगे। अपने जन्मदिन पर दादा ने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए कहा, “मेरा मानना है कि वेस्टइंडीज दौरे पर अश्विन भारतीय टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाएंगे और अश्विन टीम इंडिया के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं।” इसी के साथ साथ दादा ने टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी जीत के लिए गुडलक विश किया अब देखना ये है कि दादा के इस बयान को अश्विन कितने हद तक सही साबित कर पाते हैं।