Sourav Ganguly Birthday Special : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की अनसुनी लव स्टोरी, मजबूरी में की थी दो बार शादी

Sneha
Happy Birthday Sourav Ganguly
सौरव गांगुली और डोना रॉय (Photo Credit: Getty)

Happy Birthday Sourav Ganguly : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के शानदार कप्तानों में से एक थे। कप्तानी के अलावा गांगुली अपनी शानदार बैटिंग और पार्ट टाइम बॉलिंग के लिए बखूबी जाने जाते थे। लेकिन उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनके प्यार की कहानी के बारे में बताएंगे, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

चोरी छुपे डोना रॉय को बनाया था जीवनसाथी

सौरव गांगुली खेल के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी चर्चित रहे थे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन की दोस्त को अपना हमसफर बनाने का फैसला किया था, लेकिन घर वाले इसके पक्ष में नहीं थे। ऐसे में दादा ने अपनी हदें पार करते हुए घर वालों को बिना बताए ही 12 अगस्त, 1996 को डोना रॉय से शादी की थी। दोनों बचपन से ही एक दूसरे को काफी अच्छे से जानते थे और पड़ोसी भी थे, लेकिन कुछ दिन के बाद इनकी शादी का राज खुल गया था।

इस वजह से करनी पड़ी दूसरी शादी

शादी के बाद दादा श्रीलंका दौरे पर चले गए थे, तभी सब को उनकी शादी के बारे में पता चला और फिर गांगुली के परिवार वाले उनके झुक गए और डोना को अपनी बहू मान लिया। इसके बाद अगले साल यानी 21 फरवरी 1997 में सौरव गांगुली ने एक बार फिल डोना से पूरे रीति रिवाजों के साथ शादी की। अपनी दो शादी के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान दादा ने खुद खुलासा किया था।

सौरव गांगुली का यादगार इंटरनेशनल करियर

गांगुली ने 1992 में टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। वहीं टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू किया था। उन्होंने वनडे के 311 मैच में 11363 रन बनाए थे। वो सचिन तेंदुलकर और इंजमाम उल हक के बाद दुनिया में केवल तीसरे बल्लेबाज थे, जिन्होंने वनडे में 10 हजार रन के आंकड़े को पार किया था। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 113 मैच खेलते हुए 7212 रन बनाए थे। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्म श्री अवॉर्ड भी नवाजा जा चुका है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications