'मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया..',कोलकाता रेप कांड पर बयान देकर फंसे सौरव गांगुली; अब देनी पड़ी सफाई

vishal
29th Kolkata International Film Festival - Source: Getty
सौरव गांगुली को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी है

Sourav Ganguly Clarifies His Statement: कोलकाता में 9 अगस्त को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। इस घटना ने पूरे बंगाल को शर्मशार करके रख दिया। दरअसल 9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। जिसके बाद इस भयानक घटना और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए पूरा देश एकजुट हो रहा है। कई दिनों से पूरे देश में डॉक्टर्स भी हड़ताल कर रहे है। फिलहाल मामले में एक आरोपी को पकड़ा जा चुका है जबकि सीबीआई इस मामले की आगे की जांच कर रही है।

Ad

कुछ दिनों पहले इस मामले को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, ऐसी एक घटना के आधार पर पूरे बंगाल को नहीं आंका जाना चाहिए। गांगुली का ये बयान सामने आने के बाद उनकी कड़ी निंदा की जाने लगी। जिस पर अब सौरव गांगुली को सफाई देते हुए देखा गया है।

Ad

'बयान का गलत अर्थ निकाला गया'

सौरव गांगुली ने अपने पहले बयान को लेकर कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से दिखाया गया, उसका गलत अर्थ निकाला गया। सौरव गांगुली ने कहा,

मैंने इस मामले को लेकर बात की थी, लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरे बयान का क्या अर्थ निकाला गया है। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि ये एक भयानक घटना है। इस घटना में शामिल आरोपियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि आगे कोई ऐसा कुछ न कर सके। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, मुझे लगता है दोषियों की जल्द पहचान की जाएगी। उन्हें सजा दी जाएगी। जिस तरह से लोग विरोध कर रहे हैं, अगर यह घटना दुनिया में कहीं भी होती तो लोग इसी तरह चिल्लाते।

2 दिन में 19 लोगों से पूछताछ कर चुकी है सीबीआई

सूत्रों के मुताबिक अभी तक दो दिन के अंदर सीबीआई 19 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई को अब तक की जांच में पता चला है कि मानव अंगों के अवैध कारोबार से ट्रेनी डॉक्टर पर्दा उठाने वाली थी। जिसके चलते ही ट्रेनी डॉक्टर को रास्ते से हटाया गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications