युवराज सिंह के आगामी मैचों में प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं सौरव गांगुली

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वन-डे और टी20 सीरीज के लिए युवराज सिंह की वापसी और उनके प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली आश्वस्त नजर आ रहे हैं। 35 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी की सीमित ओवर सीरीज में टीम में वापसी दादा ने अच्छा कदम बताया है। उन्होंने कहा "यह अच्छी बात है कि उन्हें (युवराज को) सीमित ओवर के दोनों प्रारूपों में शामिल किया गया है। मुझे विश्वास है कि वे कुछ रन बनाएंगे और सफल होंगे।" इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वन-डे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा शुक्रवार को हुई थी, इसमें एकदिवसीय टीम में तीन साल बाद युवराज सिंह की वापसी सबसे दिलचस्प चयन रहा। 293 एकदिवसीय मैचों में 8329 रन के साथ 35 वर्षीय यूवी के रिकॉर्ड शानदार रहा है, और वे मध्यक्रम में धोनी व रैना के साथ बल्लेबाजी को स्थिरता प्रदान करने में सहायक साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का मध्यक्रम काफी हद तक विराट कोहली पर निर्भर रहा है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के बीच दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा कि धोनी की जगह लेने के लिए तीनों प्रारूपों में महेंद्र सिंह धोनी सही व्यक्ति हैं, उन्होंने उनसे टेस्ट की तरह वन-डे और टी20 में भी लय बरकरार रखने की उम्मीद की। अपने जमाने में स्पिनरों के लिए सिर दर्द बने रहने वाले इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा "वे वन-डे और टी20 में धोनी की जगह लेने के लिए सही हैं, वे समान रूप से शानदार रहेंगे, उसमें कोई शक नहीं है।" एक सप्ताह के समय में कोहली द्वारा वन-डे और टी20 सहित तीनों प्रारूपों की कप्तानी संभालने के बाद भारतीय क्रिकेट एक नये काल में जाने वाला है। करोड़ों क्रिकेट फैंस को इस दाएं हाथ के बल्लेबाज से टेस्ट क्रिकेट की भांति नीली जर्सी में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के मैच 15 जनवरी को पुणे, 19 जनवरी को कटक और 22 जनवरी को कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके अलावा टी20 सीरीज का पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर, दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर और तीसरा मैच 1 फरवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 10 और 12 जनवरी को इंडिया 'A' के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications