भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा समिति की कुछ सिफारिशों को अलग करके और कुछ बदलावों के साथ नये संविधान को मंजूरी दी थी, उस वजह से गांगुली के अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। सौरव गांगुली इस वक्त बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और अगर वो वहां पर अपने पद से इस्तीफा दे देते हैं तो बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए योग्य हो जाएंगे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि सौरव गांगुली इस पद के लिए एकदम योग्य हैं और पैमानों पर खरे उतरते हैं। इससे पहले इस साल की शुरुआत में सौरव गांगुली ने द् हिंदू के साथ इंटरव्यू में कहा था कि एक खिलाड़ी बेहतरीन प्रशासक साबित हो सकता है लेकिन ये निर्भर करता है कि वो कितना समय दे पाता है। इसके अलावा एक प्रशासक के तौर पर आप क्या करने वाले हैं ये भी काफी अहम हो जाता है। गांगुली ने कहा था कि जो खिलाड़ी नहीं हैं वो भी अच्छे प्रशासक साबित हो सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि दोनों में संतुलन होना चाहिए। दोनों के लिए सिस्टम में जगह है और ये बहुत ही जरुरी है। छह साल के बाद कूलिंग ऑफ पीरियड लेने का फायदा सौरव गांगुली को हुआ है। कोर्ट के आदेश के बाद जस्टिस लोढ़ा कमेटी की वह सिफारिश लागू हो गई है जिसमें कहा गया है कि बोर्ड अध्यक्ष बनने के लिए दो एजीएम में शामिल होने की बाध्यता नहीं है। इसका मतलब यह हुआ कि कोई भी नया चेहरा बिना किसी अनुभव के बोर्ड अध्यक्ष पद संभाल सकेगा। आपको बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के करीबी रहे सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपने तीसरे कार्यकाल में काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनको बीसीसीआई की तकनीकि समिति, क्रिकेट सलाहकार समिति और आईपीएल की गर्वनिंग काउंसिल के साथ भी काम करने का अनुभव हासिल है। ऐसे में वो इस पद के लिए एक प्रबल दावेदार हैं।