भारत के वन-डे सीरीज जीतने के बाद एमएस धोनी और रोहित शर्मा के लिए बहुत खुश हैं सौरव गांगुली

न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में शनिवार को खेले गए पांचवे मैच को 190 रन के विशाल अंतर से जीतकर वन-डे सीरीज 3-2 जीतने वाली भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बहुत खुश हैं। गांगुली ने कहा कि एमएस धोनी के लिए यह सीरीज जीत बहुत जरुरी थी वरना उन पर गलत दबाव बनाया जाता। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम ने केन विलियमसन की टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ़ किया था। इसके बाद भारतीय टीम से वन-डे सीरीज में भी ऐसी ही आशा की जा रही थी, लेकिन मेहमान टीम ने दमदार वापसी की और सीरीज का रोमांच निर्णायक मैच तक बढ़ा दिया। धोनी अपने करियर के ढलान पर है जबकि कोहली को तीनों प्रारूपों में कप्तानी मिलने का इंतजार है। गांगुली का मानना है कि कीवी टीम के खिलाफ सीरीज जीतने से धोनी की कप्तानी छोटे प्रारूपों में जारी रहने के मौके बढ़ गए हैं। भारत को पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वन-डे सीरीज में शिकस्त झेलना पड़ी थी। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'धोनी विशाखापत्तनम में जीतने से खुश होंगे। अगर भारतीय टीम सीरीज हार जाती तो धोनी पर कप्तानी को लेकर काफी दबाव बढ़ जाता। उन्होंने कड़ी लड़ाई की और आज भी बल्ले से काफी मेहनत की। वह इस जीत के हक़दार थे।' क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) अध्यक्ष ने रोहित शर्मा के योगदान की भी जमकर तारीफ की। रोहित ने 65 गेंदों में 70 रन की पारी खेली। यह पारी रोहित के लिए बहुत जरुरी थी क्योंकि इसके पहले वह सीरीज में काफी संघर्ष कर रहे थे और 4 मैचों में केवल 53 रन ही बना सके थे। रोहित की शानदार पारी और कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 296 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। गांगुली ने कहा, 'जब रोहित अच्छा खेलते हैं, भारत जीतता है। उन्हें अच्छा खेलते देख काफी खुशी हुई। वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। कुछ वर्ष पहले जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेली जा रही थी तो सीरीज 2-2 से बराबर थी। रोहित ने फिर आखिरी मैच में दोहरा शतक जमाया। इसी प्रकार कीवी टीम के खिलाफ पांचवां मैच भी काफी महत्वपूर्ण था।'