फिट होने के बावजूद जेम्स एंडरसन को नहीं खिलाना चाहिए: गांगुली

भारत के खिलाफ इंग्लैंड 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की फिटनेस पर पसीना बहा रहा है, वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 34 वर्षीय तेज गेंदबाज एंडरसन को फिट होने के बावजूद नहीं खिलाने की बात कही है। सौरव गांगुली ने कहा "एंडरसन की उम्र बढ्ने के साथ ही उनकी गेंदबाजी में गति कम हो गई है, जो भारतीय पिचों पर रिवर्स स्विंग प्राप्त करने में लाभकारी नहीं है।" गांगुली ने कहा कि ईमानदारी से कहूँ तो मैं एंडरसन को भारतीय टीम में नहीं खिलाऊँगा। ये वो एंडरसन नहीं है जब 2012 में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से टेस्ट सीरीज़ हराई थी, मैंने हाल ही मैं उन्हें इंग्लैंड में खेलते हुए देखा है और वो अपनी गेंदबाजी में गति खो चुके हैं। गांगुली ने अंतिम एकादश में गेंदबाज चयन के बारे में कहा कि मेरे हिसाब से स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन और बेन स्टोक्स को खिलाना ठीक होगा क्योंकि भारतीय परिस्थितियों में रिवर्स स्विंग प्राप्त करने के लिए गेंदबाज की गेंद में गति होनी चाहिए। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान ने कारण बताते हुए कहा कि मैं इंग्लैंड टीम का कप्तान होता तो क्रिस वोक्स के साथ ब्रॉड और स्टोक्स को टीम में लेता तथा मोइन अली गैरेथ बैटी के साथ एक अन्य स्पिनर खिलाता। मोइन अली, स्टोक्स और वोक्स बल्ले से रन भी बना सकते हैं इसलिए 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जेम्स एंडरसन को मैं एकादश से बाहर रखूँगा। गांगुली ने मोइन अली को खतरा बताते हुए कहा कि भारत में विकेट स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार होगी इसलिए मोइन अली घातक साबित हो सकते हैं। गौरतलब है कि 2012 में आई इंग्लिश टीम के स्पिनर्स ग्रीम स्वान और मोंटी पानेसर ने भारतीय टीम को 2-1 से सीरीज हराने में ख़ास भूमिका निभाई थी। कंधे की चोट के बाद वापसी की कोशिश कर रहे एंडरसन ने भारत के खिलाफ 9 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल होने के लिए फिट होने की बात बहुत बाद में कही। एंडरसन भारत दौरे के शुरुआती राजकोट टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे लेकिन 17 नवंबर से शुरू हो रहे विशाखापट्नम टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है। 2012 में भारत आई इंग्लैंड टेस्ट टीम के हिस्सा रहे एंडरसन ने 30.25 की औसत से 12 विकेट झटके थे। भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुक़ाबला 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होगा।