अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया एक ऐसी टीम है जिसने भारत को भारत में ही कई मौकों पर हराया है। लेकिन इस बार उनके राह बिल्कुल भी आसान नही रहने वाली है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज जीतना आसान नही होगा। टीम में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं हैं, पैर में चोट की वजह से वो भारत और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और 21 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाएगा। टिकटों को लेकर गांगुली ने कहा कि' टिकटों के दाम उतने ही रहेंगे, केवल 28 प्रतिशत GST लगाया जाएगा। टेस्ट मैचों के टिकट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि वो हर दिन के हिसाब से चार्ज किए जाएंगे'। आपको बता दें 17 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबला शुरु हो रहा है। भारतीय टीम ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है और वो उसे जरुर बरकरार रखना चाहेगी। भारतीय टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां वो 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ये मैच फतुल्लाह, मीरपुर और चिटगांव में खेले जाएंगे। ये बात सभी जानते हैं कि सौरव गांगुली क्यों भारतीय टीम को ज्यादा नंबर दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना मिचेल स्टार्क के भारत का दौरा करेगी और दूसरी तरफ भारतीय टीम इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में है। अगर भारतीय टीम के पिछले कुछ सीरीज को देखें तो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम फाइनल तक पहुंची थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मेन इन ब्लू ने वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। इसलिए अगर दोनों टीमों के हिसाब से देखें तो भारत का पलड़ा भारी लगता है।