Most sixes in an innings ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सुगबुगाहट लगातार तेज होती जा रही है। जहां इस मेगा टी20 लीग के शुरू होने में अब बहुत कम वक्त बचा है। पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पाकिस्तान और यूएई में होने वाले इस महाकुंभ में एक बार फिर से वर्ल्ड क्रिकेट के एक से एक सितारे अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का जबरदस्त जलवा देखने को मिला है। जहां भारत के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। एक बार फिर से टीम के बल्लेबाजों से बड़ी उम्मीदें होंगी। इस टूर्नामेंट के इतिहास में छक्कों की खूब बारिश हुई है। इस रिकॉर्ड लिस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का भी वर्चस्व देखने को मिला है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम दर्ज हैं चैंपियंस ट्रॉफी की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के।
3. सचिन तेंदुलकर- 3 छक्के
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट की हर एक रिकॉर्ड लिस्ट में नाम शामिल है। इसमें सचिन ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी कई रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। सचिन ने साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक पारी में कमाल किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढाका में खेले गए मैच में सचिन ने 128 गेंद में 141 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के जड़े थे।
2. हार्दिक पांड्या- 6 छक्के
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार जिस पारी ने पहचान दिलाई वो पारी साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में निकली। भले ही टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन हार्दिक ने सिर्फ 43 गेंद में 76 रन बनाकर वाहवाही लूटी थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 आसमानी छक्के लगाए थे।
1. सौरव गांगुली- 6 छक्के
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली के लिए चैंपियंस ट्रॉफी बहुत ही खास रही है। इस मेगा इवेंट में बाएं हाथ के इस पूर्व धाकड़ बल्लेबाज ने कई शानदार पारियां खेली, जिसमें उन्होंने साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 गेंद में 141* रन बनाए थे। इस पारी के दौरान दादा ने 6 छक्के लगाए थे। इसके अलावा भी वो इसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेलने में सफल रहे थे। जहां उन्होंने 4 छक्के लगाए थे।