पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की धर्मशाला वनडे में खेली गई महत्वपूर्ण पारी की प्रशंसा की है। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप होने के बाद धोनी ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुँचाया था। सौरव गांगुली ने एक निजी न्यूज़ चैनल पर धोनी की पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एमएस धोनी के द्वारा खेली गई यह पारी बेहद लाजवाब थी। जब उन्हें लगा कि उन्हें बड़े शॉट खेलने चाहिए, तो उन्होंने खेले और जब लगा कि स्ट्राइक को रोटेट करना चाहिए, तो उन्होंने एक रन भी लिया। यह एक अनुभवी और दिग्गज ख़िलाड़ी की पहचान होती है। इसलिए भारत के कप्तान विराट कोहली भी एमएस धोनी जैसे दिग्गज ख़िलाड़ी को एकदिवसीय फॉर्मेट में लगातार देखना चाहते हैं। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली को आराम दिया गया और उनके स्थान पर रोहित शर्मा को टीम का कप्तान चुना गया लेकिन पहले ही वनडे में कोहली की कमी भारतीय टीम को बखूबी खली। इसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम केवल 112 रन बना कर ऑल आउट हो गई लेकिन धोनी की पारी की बदलौत टीम ने श्रीलंका को 100 से ऊपर रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंकाई टीम ने इस लक्ष्य को आसानी के साथ 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया। धर्मशाला वनडे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तास के पत्तों की तरह बिखर गई थी। टीम का स्कोर 7 विकेट पर 29 रन था लेकिन एमएस धोनी ने पारी का मोर्चा सँभालते हुए कुलदीप यादव के साथ अहम साझेदारी की और टीम के स्कोर 112 रनों तक पहुँचाया। इस दौरान एमएस धोनी ने 87 गेंदों पर 65 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसलिए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने धोनी की मुश्किल समय में खेली गई इस पारी को लाजवाब बताया है।