सौरव गांगुली की ऑल टाइम XI में दो भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सौरव गांगुली ने अपनी ऑल टाइम XI की घोषणा कर दी है। पांच साल तक भारतीय टीम की सफलतापूर्वक कप्तानी करने वाले 'दादा' ने अपनी इस टीम में दो साथी खिलाड़ियों को भी जगह दी है। गांगुली ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडेन और इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक को शामिल किया है। यहाँ गांगुली ने वीरेंदर सहवाग को अपनी टीम में नहीं चुना है और उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि वो सहवाग को टीम में शामिल करना चाहते थे लेकिन कुक ने काफी कम उम्र में बहुत ज्यादा रन बना दिए हैं और उन्हें न चुनना गलत होता। तीसरे नंबर पर दादा ने अपने पुराने साथी और भारतीय टीम की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को शामिल किया है और उसके बाद महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उन्होंने चुना है। भारतीय टीम के अपने इन दो साथियों के अलावा गांगुली ने मध्यक्रम में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के सफलतम कप्तान रिकी पोंटिंग को जगह दी है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए गांगुली ने टीम में श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा को शामिल किया है। गेंदबाजी में हालाँकि गांगुली ने सबको चौंकते हुए एक भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। उनके गेंदबाजी क्रम में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज - ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न शामिल हैं। इसके अलावा श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन और दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन को गांगुली ने अपनी टीम में चुना है। गांगुली ने अपनी इस टीम में पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। इसके अलावा उन्होंने इस टीम से अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह को नज़रअंदाज कर दिया लेकिन जो टीम उन्होंने चुनी है उसमें सभी महान खिलाड़ी हैं और किसी के भी चुने जाने पर कोई दो राय नहीं है। सौरव गांगुली ऑल टाइम XI: मैथ्यू हेडेन (ऑस्ट्रेलिया), एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड), राहुल द्रविड़ (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (श्रीलंका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका), ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)