बीसीसीआई के मौजूद अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने साफ किया कि धोनी के फ्यूचर को लेकर पूरी स्पष्टता है, लेकिन ऑफिशियल्स इसे आधिकारिक तौर पर नहीं बोल सकते हैं।
सौरव गांगुली ने पीटीआई के साथ बातचीत में कहा, "धोनी को लेकर पूरी स्पष्टता है, लेकिन कुछ चीजों को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं कहा जा सकता है और आपको भी समय आने पर पता चल पाएगा। बोर्ड, धोनी और सिलेक्टर्स के बीच पूरी ट्रांसपेरंसी है। हम देखेंगे कि क्या होता है, अभी काफी समय बाकी है।"
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह वर्ल्ड कप 2019 के बाद क्रिकेट से दूर हैं। धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया और उनकी जगह ऋषभ पंत इस समय टीम में कीपिंग संभाल रहे हैं। चयनकर्ता पंत के ऊपर जितना विश्वास दिखा रहे हैं, उसको देखते हुए फैंस को लगता है कि धोनी भारतीय टीम के लिए अब नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि जनवरी तक उनसे न पूछा जाए। इससे पहले भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कहा था कि आईपीएल का इंतजार करें। भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज की तैयारी कर रही है। अभी के लिए पंत के पास 6 मौके हैं और देखना होगा कि वो इन सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं