विराट कोहली के टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने पर सौरव गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया 

विराट कोहली बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार जिम्मेदारी निभाएंगे
विराट कोहली बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार जिम्मेदारी निभाएंगे

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ समय पहले ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस प्रारूप में भारत की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी। विराट के इस फैसले से कई लोग सहमत थे तो कई लोग असहमत भी थे। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के निर्णय पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सौरव गांगुली ने कहा कि वह विराट कोहली के टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने के निर्णय से काफी हैरान हैं।

विराट कोहली ने पिछले महीने अपने वर्कलोड तथा वनडे और टेस्ट प्रारूप की कप्तानी पर अधिक ध्यान देने के लिए टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। विराट के इस निर्णय से क्रिकेट जगत में काफी हलचल मच गयी थी।

सलाम क्रिकेट नामक शो पर सौरव गांगुली ने कहा कि विराट कोहली पर बीसीसीआई की तरफ से कप्तानी छोड़ने का कोई दवाब नहीं था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों ही प्रारूपों में कप्तानी करना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा,

मैं हैरान था (कि विराट कोहली ने टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का फैसला किया। यह फैसला इंग्लैंड दौरे के बाद ही लिया गया होगा और यह उनका फैसला है। हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था, हमने उसे कुछ नहीं बताया। हम इस तरह की चीजें नहीं करते हैं क्योंकि मैं एक खिलाड़ी रहा हूं इसलिए मैं समझता हूं। इतने लंबे समय तक सभी प्रारूपों में कप्तानी करना कितना मुश्किल है।

गांगुली ने आगे कहा,

मैं छह साल तक कप्तान था, यह बाहर से अच्छा दिखता है, आपको सम्मान मिलता है और सब हासिल होता है। लेकिन आप अंदर से जल जाते हैं और यह किसी भी कप्तान के साथ होता है। सिर्फ तेंदुलकर या गांगुली या धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि आगे जो भी कप्तान आएगा। यह एक कठिन काम है।

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान के तौर पर नजर नहीं आएंगे

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की कमान नहीं संभालेंगे। विराट बतौर खिलाड़ी आगे भी इस प्रारूप में भारत के लिए खेलते नजर आएंगे लेकिन कप्तान के तौर पर नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar