Sourav Ganguly Police Vardi Viral Look: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया है। उनका पुलिस की वर्दी में लुक वायरल हो रहा है, जो एक हिट वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए है। नेटफ्लिक्स पर आने वाली 'खाकी 2' के प्रमोशन के लिए शूट किए गए विज्ञापन में सौरव गांगुली का लुक देख फैंस सरप्राइज हो गए। इस विज्ञापन में वह पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से फैंस का मानना है कि सौरव गांगुली इस सीरीज में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा सकते हैं। आपको दिखाते हैं सौरव गांगुली की खास तस्वीर और इस वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
वेब सीरीज में सौरव गांगुली आएंगे नजर?
वेब सीरीज 'खाकी 2' की शूटिंग बारुईपुर के बिनोदिनी स्टूडियो में हो रही है। 'खाकी 2' में जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी भी नजर आएंगे, इसके बारे में पहले ही फैंस को पता था। विज्ञापन में सौरव गांगुली को देख फैंस और ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। इस सीरीज का पहला सीजन भी काफी हिट रहा था, जिसमें करण टक्कर, अविनाश जैसे कई एक्टर थे। जाहिर है कि दूसरे सीजन को भी फैंस का खूब प्यार मिलेगा। 'खाकी 2' का विज्ञापन श्री वेंकटेश फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
वेब सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ बुधवार को सीरीज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब फिल्म निर्माता नीरज पांडे से सौरव गांगुली के वेब सीरीज में अभिनय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन हंसते हुए बोले, “जहां तक सौरव का सवाल है अभी देखते रहिए।” उनके इस रिएक्शन के बाद से अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
सौरव गांगुली की बायोपिक में राजकुमार राव निभाएंगे लीड रोल
आपको बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित बायोपिक बनने वाली है, जिसके बारे में पिछले 2-3 सालों से चर्चा हो रही है। सौरव गांगुली की बायोपिक में पहले स्टार एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम लिया गया था, फिलहाल कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली के लीड रोल के अभिनेता का नाम फाइनल हुआ है। दिग्गज क्रिकेटर की बायोपिक में राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फैंस को सौरव गांगुली की वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।