विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम सही दिशा में चल रही है: सौरव गांगुली

Rahul

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से जीत कर अपने आप को वनडे रैंकिंग में नंबर एक के स्थान पर पहुंचा दिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुआई में टीम ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली की कप्तानी को लेकर सभी दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रशंसा की लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली की कप्तानी को अलग नजरिये से देखते हुए उनके नेतृत्व को प्रोत्साहित किया है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने विराट कोहली के नेतृत्व और 2019 विश्व कप की राह में बेहतरीन तरीके से चलने को लेकर एक निजी न्यूज़ चैनल से कहा, "विराट कोहली में भारत का महान कप्तान बनने की सभी काबिलियत अब नजर आ रही है और इसमें कोई संदेह वाली बात नहीं है। मुझे लगता है कि कोहली के लिए आने वाले 15 महीने बहुत चुनौतीपूर्ण रहेंगे क्योंकि भारत पहले दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जायेगा और उसके बाद विश्व कप में। मुझे लगता है वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं। वह अपनी एक टीम तैयार कर रहे हैं, खिलाड़ियों का चयन और उनको मौका देना, ये सब कोहली अपनी कप्तानी में दिखा रहे हैं। आगामी न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका सीरीज भी वह आसानी से जीत जायेंगे लेकिन उनकी कप्तानी की परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के दौरे से शुरू हो जाएगी और मुझे लगता है वह टीम के साथ मिलकर वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।" साल 2017 की शुरुआत में ही एमएस धोनी ने वनडे में भारत की कप्तानी छोड़ी थी और कप्तानी का जिम्मा विराट कोहली के कंधों पर रख दिया और तब ही से कोहली ने वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम का बेहतरीन नेतृत्व किया है। टेस्ट और वनडे में विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम नंबर एक स्थान पर बनी हुई है। सौरव गांगुली ने कोहली की कप्तानी की प्रशंसा के साथ आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया और साथ ही विश्वकप 2019 की दिशा में कोहली की तैयारियों को भी सही ठहराया है।