क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की तारीफ की है। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के नए कोच के मामले को लेकर कोई ख़लल नहीं दिया और वो अब तक इस मसले से बिलकुल दूर रहे हैं। CAC के सदस्य सौरव गांगुली ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "मैं विराट कोहली की तारीफ करना चाहता हूं। उन्होंने अब तक इस मामले (टीम इंडिया के नए कोच को लेकर) में कोई ख़लल पैदा नहीं किया है। वो इससे बिलकुल दूर हैं। कोहली ने अब तक हमसे कोई सुझाव भी साझा नहीं किया है। वाकई में हमें इससे काफी ख़ुशी हुई है।" गौरतलब है कि सोमवार को टीम इंडिया के नए मुख्य कोच के नाम का ऐलान किया जाना था, जो क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले ने इस्तीफ़ा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली है। अगर सूत्रों की मानें, तो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों में खौफ पैदा करने वाले भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग भारत के नए मुख्य कोच होंगे। हालांकि CAC ने इस बात को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है। खबर यह भी है कि CAC मुख्य कोच के चयन को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बात करेगी। इसके अलावा हाल ही में प्रशासक समिति (CoC) के अध्यक्ष विनोद राय ने क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) से अनुरोध किया था कि टीम इंडिया के नए मुख्य कोच के नाम की घोषणा मंगलवार की शाम तक कर देनी चाहिए। इस मामले को लेकर बीसीसीआई ने भी काफी तेजी के साथ अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय टीम का नया मुख्य कोच कौन होगा, अभी यह कहना जल्दबाजी होगी।