विराट कोहली क्रिकेट इतिहास के महान खिलाड़ियों में होंगे शुमार: सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ़ अब किसी से छुपी नहीं है, शायद ही कोई ऐसा होगा जो इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ का मुरीद न हो। क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में कोहली का अंदाज़ औरो से अलग और ख़ूबसूरत है। एक कप्तान के तौर पर भी कोहली का प्रदर्शन दिनो दिन निखरता जा रहा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की आदत दिलाने वाले सौरव गांगुली भी इस 27 वर्षीय बल्लेबाज़ के क़ायल हैं। दादा ने कोहली को अपने से कहीं आगे रखते हुए उन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन और महान खिलाड़ियों के पास बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले वक़्त में कोहली दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार किए जाएंगे। ''विराट एक महान खिलाड़ी है, भारत के लिए कोहली कई सालों तक ऐसे ही खेलेंगे। मुझे लगता है कि वह अब तक के क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों की फ़हरिस्त में ख़द को शामिल कर लेंगे।" : सौरव गांगुली कैरेबियाई दौरे पर भी कोहली की बल्लेबाज़ी और उनकी कप्तानी की दादा ने ख़ूब तारीफ़ की। साथ ही साथ ये भी कहा कि वेस्टइंडीज़ की इस टीम मे अनुभव की कमी है। लेकिन इसके बावजूद कोहली की कप्तानी और उनका दोहरा शतक बेमिसाल है। सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं और साथ ही साथ बीसीसीआई की सलाहकार समिति के अहम सदस्य भी हैं।