धोनी से बड़े मैच फ़िनिशर विराट कोहली हैं: सौरव गांगुली

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मोहाली वनडे में भारत 285 रनों का पीछा कर रहा था और टीम इंडिया की दो विकेट जल्दी जल्दी गिर गई थी। ऐसी परिस्थिति में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कैप्टेन कूल एम एस धोनी अपने डिप्टी विराट कोहली का साथ देने क्रीज़ पर आ जाएंगे। लेकिन 35 वर्षीय धोनी की ख़ासियत भी यही है कि वह कब क्या करेंगे इसका अंदाज़ा लगा पाना सभी के बस की बात नहीं। धोनी ने मैच की नज़ाकत को समझते हुए ख़ुद को मनीष पांडे के ऊपर प्रमोट किया, ठीक वैसे ही जैसे 2011 वर्ल्डकप में उन्होंने युवराज सिंह से पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था। धोनी न सिर्फ़ ऊपर आए बल्कि 91 गेंदो का सामना करते हुए जिस अंदाज़ में शानदार 80 रन बनाए वह क़ाबिल-ए-तारीफ़ था। कोहली के साथ मिलकर धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की बड़ी साझेदारी की और जीत की नींव तैयार कर डाली थी, जिसके बाद कोहली ने 154* रन बनाते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। धोनी की इस लाजवाब पारी के बाद अब इस बात पर चर्चा ज़ोरों पर है कि क्या 50 ओवर के क्रिकेट में माही को नंबर-4 पर ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए ? ताकि उन्हें रन बनाने का पर्याप्त मौक़ा मिले और अपने नाम वह बड़े स्कोर भी कर पाएं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, जिनकी कप्तानी में ही धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, कहते हैं कि ''उन्हें शक ही है कि धोनी लगातार ऊपर आएंगे।'' ''मुझे नहीं लगता कि धोनी ख़ुद को लगातार नंबर-4 पर लाएंगे, इसके लिए कोच अनिल कुंबले को भी धोनी को नंबर-4 पर ही खेलने की वक़ालत करनी चाहिए। जिससे आने वाले बल्लेबाज़ों पर से दबाव कम हो सके। धोनी ने पिछले तीन सालों से कोई शतक नहीं लगाया है, और उसका कारण है कि उन्हें सिर्फ़ 40-50 गेंदों का ही सामना करना पड़ा है। धोनी ऐसा करके न सिर्फ़ अपनी प्रतिभा के साथ नइंसाफ़ी कर रहे हैं, बल्कि टीम इंडिया की जीत की क्षमता भी कम कर रहे हैं।'' :सौरव गांगुली सालों से धोनी को दुनिया के बेस्ट फ़िनिशर में शुमार किया जाता रहा है, लेकिन 43 वर्षीय सौरव गांगुली मानते हैं कि अब धोनी से भी बड़े फ़िनिशर विराट कोहली हो चुके हैं। ''कोहली जिस अंदाज़ में टीम को जीत की तरफ़ ले जाते हैं, निसंदेह अब वह बेस्ट फ़िनिशर कहला सकते हैं। वह नंबर-3 पर आकर सिर्फ़ शतक ही नहीं लगाते बल्कि भारत को जीत भी दिलाते हैं। कोहली ने हर जगह शतक लगाया है फिर चाहे वह ऑस्ट्रेलिया हो या दक्षिण अफ़्रीका। कोहली की धोनी के साथ तुलना भी नहीं की जा सकती।'' : सौरव गांगुली