सौरव गांगुली और रवि शास्त्री के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और पूर्व भारतीय कप्तान सौराव गागुंली का एक और बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि बीसीसीआई रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाज़ी कोच बनाना चाहती थी लेकिन उन्होंने अवसर ठुकरा दिया। टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर इससे पहले रवि शास्त्री ने बहुत सवाल उठाए थे और दादा को भी कटघरे में खड़ा किया था। जिसके बाद गांगुली ने भी बयान दिया था जिसने विवाद को और बढ़ा दिया था। शास्त्री ने गांगुली पर आरोप लगाया था कि दादा जानबूझकर इंटरव्यू के दौरान नदारद थे। दादा ने अपने 44वें जन्मदिन पर मीडिया से दिल खोलकर बात की, लेकिन रवि शास्त्री और उनके बीच चल रहे विवाद पर बोलने से बचते दिखे। हालांकि इतना उन्होंने ज़रूर कह दिया कि शास्त्री को बल्लेबाज़ी कोच का ऑफ़र दिया गया था पर उन्होंने ठुकरा दिया। "हां हमने रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ी कोच का न्योता दिया था, लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया। अब इस पर हम कुछ नहीं कह सकते।" :सौरव गांगुली उन्होंने ये भी कहा, "अनिल कुंबले के चयन में सचिन तेंदुलकर या वीवीएस लक्ष्मण का सीधे तौर पर कोई हाथ नहीं था, हमने सिर्फ़ सभी उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जिसके बाद अनिल कुंबले के नाम पर अंतिम मुहर बीसीसीआई ने लगाई।" अनिल कुंबले की कोचिंग और विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम 4 टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंच चुकी हैं, जहां भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 21 जुलाई को एंटीगुआ में पहला टेस्ट खेला जाएगा।