बीसीसीआई (BCCI) ने संकेत दिया है कि आईपीएल (IPL) के बचे हुए मैच इस वर्ष के कैलेंडर में विंडो उपलब्ध होने पर किसी न किसी पॉइंट पर खेले जाएंगे। खबरों के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भी टूर्नामेंट के भारत में होने को लेकर आशान्वित नहीं हैं। गांगुली ने कहा है कि इतना जल्दी कोई विंडो मिलना मुश्किल है लेकिन भारत में टूर्नामेंट होना मुश्किल है।
गांगुली ने सपोर्टस्टार से बातचीत में कहा कि चौदह दिन के क्वारंटीन जैसे मामलों को संभालना मुश्किल है। इसमें खतरे बहुत हैं और टूर्नामेंट भारत में नहीं हो सकता। यह कहना जल्दी होगा कि हम आईपीएल पूरा करने के लिए कब विंडो प्राप्त कर पाते हैं।
इस बीच गांगुली ने यह भी कहा कि बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन जारी रख सकता था, अगर बायो बबल में कोरोना के मामले नहीं आते। आठ खिलाड़ी और कुछ सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गांगुली ने कहा कि यह कहना आसान है कि आईपीएल 2021 को पहले ही स्थगित कर दिया जाना चाहिए था। कोविड -19 के लिए सकारात्मक टेस्ट आने वाले खिलाड़ियों के बावजूद यूरोपीय फुटबॉल लीग जारी है।
आईपीएल के लिए आए हैं ऑफर
गौरतलब है कि आईपीएल स्थगित होने के बाद श्रीलंका और इंग्लैंड से ऑफर आए हैं कि उनके देश में इसके बचे हुए मैच आयोजित हों। श्रीलंका ने कहा है कि लंका प्रीमियर लीग के बाद वे आईपीएल मैचों के लिए विंडो उपलब्ध करा सकते हैं। इंग्लैंड के काउंटी क्लब्स ने भी आईपीएल आयोजन की इच्छा जताई है।
हालांकि बीसीसीआई इसको लेकर किसी भी तरह की जल्दीबाजी में नजर नहीं आ रही है। सभी विदेशी खिलाड़ी अपने घर जा चुके हैं और बोर्ड इस बारे में अब नए सिरे से सोचेगा। देखना होगा कि सितम्बर विंडो बीसीसीआई को मिलता है या नहीं। टी20 वर्ल्ड कप भी भारत में होना है, ऐसे में इस टूर्नामेंट पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।