बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग कैम्प और मैदान पर उतरने को लेकर एक अहम बयान दिया है। सौरव गांगुली का कहना है कि अगस्त से पहले टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैम्प शुरू नहीं किया जा सकता है। सौरव गांगुली के बयान से साफ़ हो जाता है कि अगले एक महीने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को घरों के अंदर ही रहना होगा।
एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में सौरव गांगुली ने कहा कि अगस्त से पहले भारतीय खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैम्प शुरू होने की सम्भावना नजर नहीं आती। आगे उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से स्टेडियम खोलने की इजाजत दी गई है और कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: वीरेंदर सहवाग के करियर की 3 बेस्ट पारियों पर एक नजर
सौरव गांगुली की नजर स्थिति पर है
भारत में बढ़ते कोरोना मरीजों और हालात पर सौरव गांगुली की पूरी नजर है। शायद यही कारण है कि उन्होंने भारतीय टीम के ट्रेनिंग कैम्प की सम्भावनाओं से इन्कार किया है। विश्व के अन्य देशों के कई खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। भारत में संक्रमण की स्थिति खराब है इसलिए सौरव गांगुली ने समय और स्थिति देखने के बाद ही ट्रेनिंग के बारे में फैसला लेने का मन बनाया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी हाल ही में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में बीसीसीआई किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती। इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए 9 पाकिस्तानी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद पीसीबी में हडकंप मच गया था। कई खिलाड़ियों का दूसरी बार कराया गया टेस्ट नेगेटिव आया था।
भारतीय टीम का जुलाई में श्रीलंका और उसके बाद जिम्बाब्वे दौरा था लेकिन दोनों दौरे रद्द कर दिए गए हैं। विश्व भर में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के भी दो दौरे स्थगित किये गए हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी अगले महीने वेस्टइंडीज टीम के इंग्लैंड दौरे से होगी। वहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विंडीज टीम गई हुई है। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी। वहां से खेल की फिर से बहाली होगी।