दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Shrama) की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रोहित शर्मा को एक बेहतरीन कप्तान बताया है और कहा है कि वो भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की कप्तानी करते हुए काफी सफलता हासिल करेंगे।
रोहित शर्मा को हाल ही में भारत की टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टेस्ट टीम का भी उप कप्तान उन्हें बनाया गया है। रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार टाइटल जिताया है और उसी तरह का परफॉर्मेंस वो इंडियन टीम में भी करना चाहेंगे।
रोहित शर्मा भारतीय टीम को काफी आगे तक ले जा सकते हैं - सौरव गांगुली
न्यूज 18 से बातचीत में सौरव गांगुली ने आईपीएल का उदाहरण देते हुए रोहित शर्मा को एक जबरदस्त कप्तान बताया। उन्होंने कहा,
रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं और तभी सेलेक्टर्स ने उन्हें बैक किया है। वो टीम को नई ऊंचाइयों तक जरूर ले जाएंगे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए उनका रिकॉर्ड जबरदस्त है। उन्होंने पांच टाइटल जीते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने एशिया कप में टीम की कप्तानी की थी और जीत भी दिलाई थी, जबकि उस टीम में विराट कोहली भी नहीं थे। विराट कोहली के बिना भी टीम ने जीत हासिल की और इससे पता चलता है कि टीम कितनी मजबूत है। रोहित शर्मा ने बड़े टूर्नामेंट्स में सफलता का स्वाद चखा है। उनके पास बेहतरीन टीम है और उम्मीद है कि भारतीय टीम काफी सफलता हासिल करेगी।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया था। वहीं साउथ अफ्रीका टूर से पहले उन्हें वनडे का भी कप्तान नियुक्त कर दिया गया।