पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्ल्ड कप जीतने के चांसेस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप जीतने का सुनहरा मौका है, क्योंकि टीम के पास काफी टैलेंट है। गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम कभी कमजोर नहीं हो सकती है क्योंकि इतने सारे प्लेयर हैं कि आधे खिलाड़ियों को खेलने का मौका ही नहीं मिलता है।
सौरव गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड कप के लिए एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि कोच और कप्तान को उसी टीम के साथ बने रहना चाहिए जिसे वर्ल्ड कप में खेलना है और वर्ल्ड कप टीम के जो खिलाड़ी हैं उन्हें ही लगातार मौका देना चाहिए।
वर्ल्ड कप तक टीम में बदलाव नहीं करना चाहिए - सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने टीम मैनेजमेंट को ज्यादा बदलाव नहीं करने की सलाह दी है। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान गांगुली ने कहा,
भारत की टीम कभी भी कमजोर नहीं हो सकती है। जिस देश के पास इतने सारे टैलेंट हों वो कभी वीक नहीं हो सकती है। यहां पर आधे खिलाड़ियों को तो खेलने का मौका ही नहीं मिलता है। मैं चाहता हूं कि राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और सेलेक्टर्स वर्ल्ड कप तक वही टीम बनाकर रखें। जब वर्ल्ड कप का आगाज हो जाए तो फिर प्लेयर्स को बिना किसी दबाव के खेलना चाहिए। उन्हें बिना डरे खुलकर खेलना चाहिए। फर्क नहीं पड़ता है कि अगर वो ट्रॉफी जीतें या ना जीतें।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 2011 के बाद से ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में ही हो रहा है और इसी वजह से इंडियन टीम के पास ट्रॉफी को जीतने का सुनहरा मौका है। टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं।