कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच बनाया गया है
राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच बनाया गया है

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल द्रविड़ को दोबारा हेड कोच बनाए जाने पर खुशी जताई है और कहा है कि मैं इस फैसले से काफी खुश हूं।

राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप 2023 तक ही था। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें टीम का कोच बने रहने का ऑफर दिया और उनसे कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के लिए कहा जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई इसलिए कोच के तौर पर बरकरार रखना चाहती थी, ताकि पिछले दो सालों के दौरान उन्होंने जो सेटअप बनाया है, उसमें कोई बदलाव ना हो। नया कोच आने के बाद इस पर असर पड़ सकता था।

राहुल द्रविड़ के दोबारा कोच बनने से मुझे काफी खुशी हुई - सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने कोलकाता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल द्रविड़ को कोच बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं हैरान नहीं हूं कि बोर्ड ने एक बार फिर से राहुल द्रविड़ पर भरोसा जताया है। जब मैं बोर्ड का प्रेसिडेंट था तो उन्हें ये काम करने के लिए मना लिया था। मुझे काफी खुशी हुई कि उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है। डिपेंड करता था कि वो ये काम आगे करना चाहते थे या नहीं। मैं जून में होने वाले एक और वर्ल्ड कप के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इस बार वो वर्ल्ड कप जीतने के काफी करीब थे। भले ही वो नहीं जीत पाए लेकिन शायद टूर्नामेंट की बेस्ट टीम थे। अब उन्हें अगले वर्ल्ड कप के लिए सात और महीने मिल गए हैं। उम्मीद है इस बार टीम रनर-अप नहीं बल्कि चैंपियन होगी।

आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने दोबारा कोच बनाए जाने के लिए बीसीसीआई का आभार जताया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अभी तक अधिकारिक तौर पर उन्होंने किसी कागज पर साइन नहीं किया है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now