IPL के तुरंत बाद भारतीय टीम के WTC का फाइनल खेलने को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया

India v Australia - 4th Test: Day 5
India v Australia - 4th Test: Day 5

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आईपीएल (IPL) के समापन के बाद भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत को WTC फाइनल से पहले 10 दिनों का समय मिलेगा और ऐसे में वो इस चीज को मैनेज कर लेंगे और उन्हें कोई दिक्कत नहीं आएगी।

Ad

ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी। अब टाइटल के लिए दोनों टीमों का सामना 7 जून से ओवल में होगा। उससे कुछ दिन पहले ही आईपीएल का समापन होगा। ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल है कि भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद इतने बड़े टेस्ट मुकाबले के लिए खुद को कैसे तैयार करेगी।

भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को मैनेज कर लेंगे - सौरव गांगुली

हालांकि सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के प्लेयर्स को 10 दिनों का समय मिल जाएगा और ऐसे में वो खुद को अच्छी तरह से मैनेज कर लेंगे। गांगुली ने कहा,

मेरे हिसाब से खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि इससे उन्हें कोई परेशानी होगी। हां, काफी सारा क्रिकेट उन्हें खेलना है क्योंकि शेड्यूल ही वैसा है लेकिन खिलाड़ी खेलेंगे और उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उन्हें 10 दिनों का ब्रेक मिल जाएगा और मेरे हिसाब से खिलाड़ी खुद को मैनेज कर लेंगे।
इंटरनेशनल फ्यूचर टूर प्रोग्राम को तैयार करना काफी चुनौती भरा काम होता है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आप दुनिया भर की टी20 लीग्स को बंद कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट हमेशा ही गेम का सबसे बेस्ट फॉर्मेट रहेगा। मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जितनी कोई दूसरी लीग अहम होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications