युजवेंद्र चहल को आईसीसी टूर्नामेंट्स में मौका ना मिलने को लेकर सौरव गांगुली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा भारतीय टीम को इस चीज की जरूरत है

युजवेंद्र चहल को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया
युजवेंद्र चहल को लेकर सौरव गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है। गांगुली के मुताबिक भारतीय टीम को एक रिस्ट स्पिनर की तलाश करनी होगी क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में युजवेंद्र चहल को लगातार नजरंदाज किया जा रहा है।

भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए चहल और कुलदीप यादव के चुने जाने की संभावना है। हालांकि रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी स्पिनर के तौर पर मौजूद हैं और रविचंद्रन अश्विन का भी विकल्प है। रिस्ट स्पिनर के तौर पर चहल और कुलदीप ही प्रबल दावेदार हैं। इन दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भी चुना गया है।

युजवेंद्र चहल का परफॉर्मेंस लिमिटेड ओवर्स में काफी अच्छा रहा है - सौरव गांगुली

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम को एक रिस्ट स्पिनर की जरूरत होगी। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप के लिए भारत को एक रिस्ट स्पिनर की तलाश करनी होगी। जडेजा वहां पर हैं, रविचंद्रन अश्विन भी हैं। अक्षर पटेल वहां पर हैं जो मेरे हिसाब से एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव भी हैं लेकिन युजवेंद्र चहल पता नहीं कैसे बड़े टूर्नामेंट्स में नजरंदाज कर दिए जाते हैं। लिमिटेड ओवर्स में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है, फिर चाहे ये वनडे हो या फिर टी20 हो। उनके ऊपर एक निगाह रखना काफी जरूरी होगा।

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल का चयन 2019 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ था। उस वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कुल मिलाकर आठ मुकाबले खेले थे और इस दौरान 12 विकेट लिए थे। इसके बाद 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ था। उनकी बजाय अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now