चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म भारत के विदेशी दौरों में काफी अहम होगा: सौरव गांगुली

Rahul

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा की प्रशंसा करते हुए उनकी मौजूदा फॉर्म की तारीफ़ की हैं। श्रीलंका के खिलाफ पुजारा की शतकीय पारी उनकी मौजूदा फॉर्म को सर्वश्रेष्ठ बना रही है। पिछले वर्ष वेस्टइंडीज दौरे से पुजारा अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए जो काबिलेतारीफ है। सौरव गांगुली ने एक निजी चैनल से पुजारा की मौजूदा खेल के बारे में कहा, "वह एक बेहतरीन ख़िलाड़ी हैं। पिछले साल के वेस्टइंडीज दौरे से उनमे कमाल का बदलाव देखने को मिला है। वह न तो वनडे खेलते हैं और न ही कोई आईपीएल मैच लेकिन फिर भी वह टेस्ट क्रिकेट में आकर रन बनाते हैं। रनों की इस तरह की भूख देख कर हम पुजारा से आने वाले दिनों में ज्यादा उम्मीदें जता सकते हैं। वह दिन प्रतिदिन महान बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि यह बल्लेबाज इसी तरह से आगे भी रन बनाता रहे और भारतीय टीम के लिए नंबर तीन के स्थान पर शानदार बल्लेबाजी करता रहे। चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ अपना 50वां अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं, उन्होंने पहली पारी में शतक जड़कर इस मुकाबले को अपने लिए और भी ज्यादा खास बना लिया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी पुजारा ने शानदार शतक जमाया था। चेतेश्वर पुजारा ने अपने 13वें शतक में 232 गेंदों पर 133 रन बनाये जिसमे 11 चौके और एक शानदार छक्का शामिल था। सौरव गांगुली ने पुजारा के साथ साथ केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे की पारी की भी प्रशंसा करते हुए कहा, "राहुल पिछले कई सालों से भारत के लिए शानदार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी चोट और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना होगा, साथ ही रहाणे की यह पारी उनके क्रिकेट करियर में जोश भरने का काम करेगी। उन्होंने पिछले साल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी शतक (188) जड़ा था लेकिन इस पारी के साथ वह अपने खेल के स्तर को ज्यादा ऊपर तक ले जायेंगे। भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ़ करने के बाद गांगुली ने विश्वास जताया हैं कि भारतीय टीम यह मुकाबला और सीरीज भी आसानी के साथ अपने नाम कर लेगी। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत के 622 रनों के जवाब में श्रीलंका का स्कोर 50/2 विकेट हो गया है।