टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की प्रतिभा को सामने नहीं लाया गया है: सौरव गांगुली

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन को सही ठहराया है। हालाँकि टीम के चुनाव से पहले ऐसा लग रहा था कि रोहित शर्मा और शिखर धवन की जगह टीम में शायद न रहे और गौतम गंभीर को फिर से टीम में लाया जाए। लेकिन रोहित शर्मा के टीम में बरकरार रहने से चेतेश्वर पुजारा की जगह को खतरा हो गया है। जब दादा से पूछा गया कि आप अंतिम XI में पुजारा और रोहित में से किसे शामिल करेंगे तो उन्होंने कहा," अगर आप मुझसे पूछें कि किसे चुना जाना चाहिए तो मैं किसी भी दिन पुजारा का नाम लूँगा, क्योंकि वो एक बेहतर टेस्ट खिलाड़ी हैं। भारत में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक मुश्किल पिच पर ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था। जमैका में उन्हें नहीं खिलाया गया क्योंकि वो धीमे बल्लेबाज हैं। मैं इस फैसले से काफी हैरान था क्योंकि आपको नंबर तीन पर एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए, बिलकुल राहुल द्रविड़ जैसे।" गांगुली ने ये भी कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टेस्ट में अभी मौके मिलने चाहिए, उनके प्रतिभा का अभी सही से इस्तेमाल नहीं किया गया है। उन्हें विदेशों में तेज़ गेंदबाजों की मददगार पिच पर प्रदर्शन करना होगा। लेकिन भारत में होने वाले 13 टेस्ट में चयनकर्ताओं को उनमें कुछ भी नया नहीं दिखेगा, हालाँकि वो टीम के साथ बने रहेंगे। गांगुली से जब सलामी बल्लेबाजी के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा," विजय और राहुल को निश्चित तौर पर ओपनिंग करना चाहिए। मुरली विजय ने पिछले दो साल में ओपनर के तौर पर सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा था। वेस्टइंडीज के दौरे पर राहुल ने अपने आप को साबित किया। तीसरे नंबर पर पुजारा, चौथे पर कोहली और पांचवें पर अजिंक्य रहाणे को आना चाहिए।" दादा ने भी कहा कि अगर आर अश्विन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो भारत तीन स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाजों के साथ आराम से उतर सकती है। मैं ये भी देखना चाहता हूँ भारतीय परिस्थितियों में कोच अनिल कुंबले क्या सोचते हैं। क्या वो बिलकुल ही स्पिन को मददगार पिच को चुनेंगे या ऐसी पिच चुनेंगे जहाँ चौथे या पांचवें दिन परिणाम आता है। अच्छी पिचों पर बड़ी टीम के खिलाफ ये भारतीय टीम की परीक्षा हो सकती है।

Edited by Staff Editor