वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल खेलने वाले 11 खिलाड़ी: जानिए अब वे कहां हैं ?

2003 Indian World cup team

#3. युवराज सिंह और दिनेश मोंगिया

Yuvraj Singh of India drives the ball past Collins Obuya of Kenya

युवराज सिंह ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी से अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज़ किया था। कैफ की तरह, उन्होंने भी नेटवेस्ट फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींचा था। उसके बाद, वह भारतीय टीम के के लिए सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी बन गए और टीम को अकेले दम पर कई मैच जिताए।

उन्होंने 2003 विश्व कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं युवराज 2007 के टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप में जीत के हीरो रहे थे। वर्तमान में यह बाएं हाथ के बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें 2019 की आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा है।

दिनेश मोंगिया फिलहाल खबरों में नहीं हैं और चंडीगढ़ में एक स्कूल टीम के लिए कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है।

Quick Links