INDvSL: सौरव गांगुली ने कहा कि शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बावजूद भारतीय टीम जीतेगी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम ये मैच जीतेगी। एक किताब की लॉन्चिंग के मौके पर गांगुली ने कहा ' मैं आपको एक चीज बता दूं कि भारतीय टीम पहला टेस्ट जीतेगी, भले ही उनके 17 रन पर 3 विकेट गिर गिए। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गांगुली ने ये भी कहा कि मैं इस बात का फैसला नहीं करता कि टीम ग्रीन पिच पर खेलेगी या नहीं। वहीं कोलकाता में बारिश को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। गांगुली ने कहा कि पिछले दो दिन में काफी बारिश हुई। बारिश भी ज्यादा हुई और ईडन गार्डन की पिच पर थोड़ी घास भी है, इसलिए ऐसा होना लाजिमी था। आपने पहले दिन का खेल देखा है, आपको पता है कि जब आसमान में बादल छाएं हों तो क्या होता है। बारिश लगातार होने की वजह से विकेट पर कवर था। गौरतलब है भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता टेस्ट के पहले दिन खराब लाईट के कारण खेल को पहले रोकना पड़ा। वहीं बारिश के कारण मैच 4 घंटे देरी से शुरू हुआ और बीच में भी बारिश और खराब लाईट इसे प्रभावित करते रहे। टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। इसके बाद दिन की पहली ही गेंद पर सुरंगा लकमल ने केएल राहुल (0) को विकेटों के पीछे कैच कराकर पहला झटका दिया। इसके बाद शिखर धवन भी 8 रन बनाकर लकमल की गेंद पर बोल्ड हो गए। कप्तान विराट कोहली भी बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं पहले सेशन में आज अंजिक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन का विकेट भारत ने खोया। आज के दोनों विकेट दसुन शनाका ने चटकाए। बारिश एक बार फिर आने की वजह से खेल को रोकना पड़ा, उस समय चेतेश्वर पुजारा 47 बनाकर क्रीज पर डटे हैं। भारतीय टीम की पूरी उम्मीदें अब पुजारा और साहा पर टिकी हैं।