पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन की काफी तारीफ कर रहे हैं। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान ने इस दौरे पर अभी तक 3 शतक लगाए हैं जिसमें एक टेस्ट मैच में आया था और यह पूरे टेस्ट सीरीज का एकमात्र शतक भी था वहीं बाकी दो शतक अभी तक खेले 3 एकदिवसीय मैचों में आये हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए कॉलम में दादा ने लिखा कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, रिकी पॉन्टिंग और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला और विराट कोहली अब इन महान खिलाड़ियों के बराबर पहुँच गये हैं। कोहली ने 6 एकदिवसीय मैचों की सीरीज के डरबन में खेले पहले मैच में 112 रन बनाये वहीं केपटाउन में खेले तीसरे मैच में 160 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर भारत को सीरीज में 3-0 की बढत दिला दी है। इन दोनों शतकों के साथ ही एकदिवसीय मैचों में कोहली की शतकों की संख्या 34 पहुँच गयी है और उनसे आगे सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिनके एकदिवसीय शतकों की संख्या 49 है। भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक गांगुली ने कोहली के माहौल के अनुसार ढलने और सभी पारियों को एक ही तरह की उर्जा से खेलने के तरीके की भी सराहना की। कोहली के 34 शतकों के बारे में उन्होंने कहा कि 34 शतक बनाना एक अदभूत करिश्मा है और जहाँ अभी तक दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे पर उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज शतक नहीं बना पाया है, यह उनकी काबिलियत को दर्शाता है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे एकदिवसीय सीरीज का चौथा मैच शनिवार को जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा। भारतीय टीम इस मैच को जीत सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगी वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम धाकड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की वापसी के बाद उम्मीद कर रही होगी कि कोई चमत्कार उसे सीरीज की हार से बचा ले।