वर्ल्‍ड कप से ज्‍यादा मुश्किल है आईपीएल खिताब जीतना, सौरव गांगुली का चौंकाने वाला बयान 

सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की कप्‍तानी के प्रति समर्थन किया है
सौरव गांगुली का बड़ा बयान आया है

भारतीय टीम (India Cricket Team) को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के हाथों 209 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसी के साथ भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी (ICC) खिताब जीतने से चूक गई।

द ओवल में खेले गए डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 469 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत की पहली पारी 296 रन पर ढेर हुई। ऑस्‍ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रन की बढ़त मिली। फिर कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्‍कोर पर घोषित की। ऐसे में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्‍य मिला। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट गदा अपने नाम की।

भारत की हार के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा पर काफी सवाल उठ रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्‍तानी की काफी आलोचना की जा रही है। कप्‍तान रोहित को पूर्व बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन मिला है। गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा भारतीय टीम में विराट कोहली को कप्‍तान के रूप में रिप्‍लेस करने के उपयुक्‍त विकल्‍प थे।

पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'विराट के जाने के बाद चयनकर्ताओं को कप्‍तान की जरुरत थी और रोहित शर्मा उस समय सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प थे। उन्होंने 5 आईपीएल ट्रॉफियां जीती और अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने एशिया कप जीता था। वो सर्वश्रेष्‍ठ विकल्‍प थे। भारत ने रोहित की कप्‍तानी में ही डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला, भले ही हार गया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'दो साल पहले भी हम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल हारे थे। हम टी20 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचे। तो चयनकर्ताओं को ऐसा खिलाड़ी चुनना था, जो इस काम में गुणी हो।'

गांगुली ने बताया कि वर्ल्‍ड कप से ज्‍यादा मुश्किल आईपीएल खिताब जीतना क्‍यों है। उन्‍होंने रोहित शर्मा की कप्‍तानी का समर्थन करते हुए कहा, 'मुझे रोहित शर्मा पर पूरा भरोसा है। उन्होंने और एमएस धोनी ने 5 आईपीएल खिताब जीते हैं। आईपीएल जीतना आसान नहीं क्‍योंकि यह मुश्किल टूर्नामेंट है। आईपीएल जीतना वर्ल्‍ड कप से ज्‍यादा मुश्किल है। आईपीएल में आप 14 मैचों के बाद प्‍लेऑफ में हिस्‍सा लेते हो। वर्ल्‍ड कप में सेमीफाइनल में जगह पक्‍की करने के लिए 4-5 मैच की जरुरत रहती है। आईपीएल में आपको चैंपियन बनने के लिए 17 मैचों की जरुरत होती है।'

Quick Links