'विराट कोहली एक बेहतरीन कप्तान हैं'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपनी बल्लेबाज़ी से स्पिन गेंदबाजों के दिलों में खौफ भरने वाले सौरव गांगुली ने फिर से भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। यह पहली बार नहीं है जब गांगुली ने कोहली की तारीफ की है। इससे पहले भी गांगुली ने कोहली को जमकर सराहना दी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भले ही पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा हो लेकिन विराट कोहली के खेल को देखकर सौरव गांगुली उनकी तारीफ करने से नहीं रुके। गांगुली ने इंडिया टुडे के साथ हुए एक इन्टरव्यू में कहा " यह उनकी बेहतरीन कप्तानी को दर्शाता है, उन्होंने मुकाबला नहीं गंवाया, लेकिन वह काफी दबाव में खेले थे, यह उनके रक्षात्मक रूप को दर्शाता है, उनको खेलते देखने में मज़ा आता है" "भारतीय टीम ने बहुत ही ईमानदारी के साथ क्रिकेट खेला था, मुझे नहीं लगता कि भारत ने कैच छोड़ने के अलावा बुरा क्रिकेट खेला है, जब एक विपक्षी टीम 500 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करता है तो आपको संभलकर खेलना पड़ता है, भारत ने बिलकुल ऐसा ही किया" : सौरव गांगुली पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ सौरव गांगुली ने कहा " इस माहौल में टॉस जीतना काफी महत्वपूर्ण होता है, अगर इंग्लैंड आगामी टेस्ट मैचों में चौथी पारी में बल्लेबाज़ी करता है तो मुझे यकीन है कि भारत उनपर ज़रूर दबाव बनाएगा" "मेरा मानना है कि विशाखापट्नम की पिच ज़रूर निर्णायक रहेगी, यह बिलकुल नवीन पिच है और साथ-साथ दोनों ही टीमें नई हैं, इस पिच पर इन दोनों टीमों में से कोई न कोई ज़रूर जीतेगा" : सौरव गांगुली आपको बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 नवम्बर से विशाखापट्नम में खेला जाना है। राजकोट में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। अब भारतीय टीम की निगाह दूसरे टेस्ट मैच पर बनी हुई हैं। उम्मीद है कि भारतीय टीम जो इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं कर पाई। वह दूसरे टेस्ट मैच में जीत ज़रूर हासिल करेगी।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now