भारतीय टीम के नए कोच रवि शास्त्री ने टीम से जुड़ने के बाद कहा था कि कोहली की कप्तानी वाली यह टीम सभी टीमों से अच्छी बन सकती है और सभी रिकॉर्ड तोड़ने का माद्दा रखती है। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों बाद टीम ने श्रीलंका में सीरीज जीती। इसके अलावा उन्होंने दिग्गज खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम ने जो नहीं किया, वह इस टीम ने कर के दिखाया जैसे ब्यान बयान दिए थे। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शास्त्री की बातों का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें शुभकामनाएं। आगे गांगुली ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी मिली है इसलिए 2019 का विश्वकप टीम को जिताकर लाएं।
एक निजी भारतीय चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मेरी कप्तानी में टीम ने पाकिस्तान को उन्हीं के मैदानों पर हराया था। इसके अलावा 2007 में टीम ने इंग्लैंड को भी शिकस्त दी थी। आगे गांगुली ने कहा कि वो किसी प्रकार की तुलना नहीं करना चाहते और टीम को अच्छा खेलते हुए देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि रवि शास्त्री ने कहा था कि पिछले दो वर्षों में यह टीम काफी अनुभवी हो चुकी है और कई बड़े कार्य कर चुकी है। जो पिछली टीमों के बड़े खिलाड़ियों से सज्जित टीमें नहीं कर पाई, वो सब मौजूदा टीम कर चुकी है। इसके अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे मुश्किल दौरों पर भी इस टीम द्वारा अच्छा करना की उम्मीद रवि शास्त्री ने जताई।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को जब भी कोई बात बोलनी होती है, तो वे बेबाक होकर बोलते हैं। अनिल कुंबले को कोच बनाए जाने के समय गांगुली ने शास्त्री को महत्व नहीं दिया था। इसके बाद जब भी शास्त्री ने श्रेष्ठ भारतीय कप्तानों की बात की है, उनमें दादा का नाम उन्होंने नहीं लिया है। हालांकि गांगुली ने सीधे तौर पर अपने बयान से शास्त्री को जवाब नहीं दिया है लेकिन उनकी बातों में ही कहीं न कहीं इसका मतलब छुपा हुआ है।