भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के लिए एक हैरान करने वाली खबर आई है। बीसीसीआई प्रेसिडेंट और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज ही सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की जाएगी। दादा के बारे में यह खबर सुनकर तमाम क्रिकेट फैन्स प्रार्थना कर रहे हैं कि सौरव गांगुली जल्दी ही ठीक हो जाएं।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ खेल पत्रकार ने भी ट्वीट करते हुए सौरव गांगुली के एंजियोप्लास्टी के बारे में बताते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।
Published 02 Jan 2021, 14:07 IST