रविवार को मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अगुवाई में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल टीम में जगह बनाने में असफल हुए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे को भी वनडे टीम में नहीं चुना गया। अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रहाणे और गिल के वनडे टीम में न चुने जाने पर हैरानगी जताई है।
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने ट्वीट किया, "कई खिलाड़ी हैं जो सभी प्रारूपों (टी-20', वनडे और टेस्ट) में खेल सकते हैं। शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को वनडे में शामिल नहीं करने पर हैरानी हुई।"
गांगुली ने दूसरे ट्वीट में लिखा,"समय आ गया है कि चयनकर्ता लय और विश्वास के लिए खिलाड़ियों को हर प्रारूप के लिए टीम में शामिल करें। बहुत कम खिलाड़ी इस समय तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं। बड़ी टीमों के पास लगातार खेलने वाले खिलाड़ी होते हैं। यह सभी को खुश करने के बारे में नहीं है, बल्कि जो देश के लिए सबसे अच्छा करे उनके लिए है।"
भारतीय कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ ही खिलाड़ी हैं जो तीनों प्रारूपों में टीम का हिस्सा हैं। इनके अलावा अन्य खिलाड़ी एक या दो प्रारूपों में खेलते हैं।
यह भी पढ़ें:वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
गौरतलब है कि भारत को वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। बीते सप्ताह ही इस दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ है। कैरिबियाई दौरे से एम एस धोनी ने खुद को अलग कर लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में, मध्यक्रम में कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में टीम प्रबंधन को अजिंक्य रहाणे को शामिल करना चाहिए था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली, रहाणे को वनडे टीम में देखना चाहते थे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।