ऑस्ट्रलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी थी लेकिन बाद में वह फाइनल सहित अन्य मुकाबलों में खेलने के लिए आ गए थे। रोहित शर्मा को बाद में टेस्ट टीम में शामिल किया गया। सीमित ओवर सीरीज की भारतीय टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी गई। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को टेस्ट टीम में शामिल करने के बारे में जानकारी दी थी। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को सीमित ओवर सीरीज से बाहर रखने के बारे में बयान दिया है।
द वीक से बातचीत में सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को टी20 और वनडे टीम से बाहर रखने के बारे में बताया है। सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा अभी 70 फीसदी ही फिट हैं इसलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की सीमित ओवर सीरीज टीम में नहीं चुना गया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पुनर्वास से गुजरेंगे। फिट होने के बाद वह टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। सौरव गांगुली से जब पूछा गया कि रोहित शर्मा आईपीएल फाइनल सहित कुछ मुकाबले खेलने के लिए वापस आ गए थे। इस पर गांगुली ने कहा कि इस बारे में रोहित शर्मा खुद ही बेहतर बता सकते हैं।
रोहित शर्मा ने खेली थी धाकड़ पारी
आईपीएल के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए अर्धशतक जड़कर टीम को पांचवीं बार खिताब दिलाया था। रोहित शर्मा की यह पारी काफी अहम रही थी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे की भारतीय टेस्ट टीम में रोहित शर्मा को जगह दी गई है। विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पत्नी की प्रेगनेंसी के कारण भारत आ जाएंगे। ऐसे में टीम को मजबूती देने के लिए रोहित शर्मा का वहां होना काफी जरूरी हो जाता है।