भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी शुबमन गिल में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की झलक मिलती है। इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने कहा कि मुझे लगता है कि वो इस टीम का सबसे बढ़िया खिलाड़ी है। वो ब्रायन लारा और केन विलियमसन की तरह है। लारा और विलियमसन से तुलना करने के अलावा गांगुली ने शुबमन गिल को अंडर-19 टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ से बढ़िया खिलाड़ी भी बताया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वो पृथ्वी शॉ से बेहतर खिलाड़ी हैं। गांगुली ने मैच में 4 विकेट झटकने और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इशान पोरेल की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने नई गेंद के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की। प्रतियोगिता के शुरुआत में वो चोटिल थे और एक हफ्ते तक मैच भी नहीं खेल पाए थे। उन्हें वापस आकर इस तरह की गेंदबाजी करते देखकर काफी अच्छा लगा। गांगुली ने इशान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की। इसे भी पढ़ें: शुबमन गिल होंगे 100 से ज़्यादा की औसत रखने वाले पहले बल्लेबाज़ गौरतलब है पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में शुबमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 102 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम 272 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही। इससे पहले भी गिल ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ 63, 90 और 86 रनों की बेहतरीन पारी खेल चुके थे। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में गेंदबाजी में इशान पोरेल ने 17 रन देकर 4 विकेट चटकाए और भारतीय टीम को एक बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शायद यही वजह रही कि गांगुली ने इन दोनों युवा खिलाड़ियों की काफी तारीफ की। फाइनल में अब भारत का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। लीग स्टेज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा चुकी है, ऐसे में उसके हौसले बुलंद होंगे।