लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन भारत में होने वाला है और इसके लिए तैयारियां चल रही है। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में एक खास मैच भी खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम (इंडिया महाराजा) के कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) होंगे और रेस्ट ऑफ़ द वर्ल्ड के कप्तान इयोन मॉर्गन होंगे।
हर्शल गिब्स भी वर्ल्ड टीम में हैं। पिछले साल पाकिस्तान में कश्मीर प्रीमियर लीग के दौरान गिब्स ने बीसीसीआई पर कई आरोप जड़े थे और कहा था कि मुझे खेलने से रोका जा रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का यह अजेंडा है। अब गिब्स भारत में आ रहे हैं इसको लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई है। गाँगुली को भी लोगों ने ट्रोल किया है।
(गिब्स ने कई गलत आरोप बीसीसीआई पर लगाकर कश्मीर प्रीमीयर लीग जॉइन की थी जो भारत के खिलाफ षड्यंत्र था, बीसीसीआई को लीजेंड्स लीग क्रिकेट से पीछे हटना चाहिए)
(भारत के 75वें स्वतंत्रता विशेष मैच के लिए सौरव गांगुली हर्षल गिब्स के साथ कैसे खेल सकते हैं?)
(हर्शल गिब्स द्वारा 75वें इंडिपेंडेंस स्पेशल मैच में भाग लेने से कश्मीर प्रीमियर लीग के खिलाफ बीसीसीआई का रुख काफी कमजोर हो गया है)
(उन्हें बीसीसीआई के खिलाफ कई झूठे आरोपों के लिए प्रतिबंधित किया गया है और जो कश्मीर प्रीमियर लीग में शामिल थे, जो भारत के खिलाफ एक राजनीतिक साजिश थी)
(हमेशा नेशन पहले आता है इसलिए बीसीसीआई एक्शन क्यों नहीं लेती)