इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में तीन स्पिनरों को मौके दे भारतीय टीम : सौरव गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की टीम से इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को नागपुर में होने वाले दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए तीन स्पिनरों को आजमाने की बात कही है। 44 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी चाहते हैं कि करो या मरो के मुकाबले में मेजबान टीम अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जगह अमित मिश्रा को अंतिम एकादश में शामिल करे। गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'मैं सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि अगर मैं कोहली होता तो तेज गेंदबाज को बैठाकर स्पिनर को मौका देता। हार्दिक पांड्या के साथ एक और तेज गेंदबाज शायद जसप्रीत बुमराह को मौका देकर अन्य तेज गेंदबाज को विश्राम देता और कुछ अलग करता। इंग्लैंड के खिलाफ स्पिनरों से नई गेंद से गेंदबाजी कराता। चहल अलग हैं, वह फ्लैट लाइन की गेंद करते हैं तो शायद उन्हें नई गेंद की जिम्मेदारी सौंपता और इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को कुछ अलग सोचने पर मजबूर करता।' हालांकि, गांगुली ने स्वीकार किया, 'नागपुर का मैदान बड़ा है, लेकिन यहां बड़ा स्कोर बनेगा। पिछले वर्ष टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच थोड़ा अलग था क्योंकि मैंने पिच पर टी20 मैच में गेंद स्पिन होती नहीं देखी थी। मुझे नहीं लगता कि रविवार को पिच पर टर्न मौजूद नहीं होगा। मुझे लगता है कि भारत को गेंदबाजी इकाई में सही संतुलन खोजने की जरुरत है।' याद हो कि 2016 वर्ल्ड टी20 के दौरान कुछ मैच नागपुर में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर हुए थे। न्यूजीलैंड के स्पिनरों की तिकड़ी इश सोढ़ी, मिचेल सैंटनर और नाथन मैककुलम ने भारत को सिर्फ 79 रन पर ऑलआउट कर दिया था। अफ़ग़ानिस्तान ने भी अपने स्पिनरों के दम पर चैंपियन वेस्टइंडीज को खूब परेशान किया था। कानपुर में हरा विकेट था जहां भारत को मॉर्गन की टीम से 7 विकेट की करारी शिकस्त झेलना पड़ी थी। सीरीज में जीवित रहने के लिए भारत को हर हाल में रविवार का मैच जीतने की जरुरत है। उसे अपने स्पिनरों से कमाल के प्रदर्शन की उम्मीद जरुर होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नेहरा ने सिर्फ तीन ओवर में 31 रन खर्च किये थे जबकि बुमराह की भी खूब कुटाई हुई थी। सीरीज में बने रहने के लिए मेजबान टीम को हर विभाग में अंग्रेजों को मात देना पड़ेगी। गांगुली की यह सलाह विराट कोहली के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।