कौन कहता है हमारे पास नंबर चार के लिए बल्लेबाज नहीं हैं ?...सौरव गांगुली ने युवा खिलाड़ी के नाम का दिया सुझाव

India v Australia - T20 International Series: Game 2
सौरव गांगुली की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने वर्तमान टीम में नंबर 4 की समस्या को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि भारत के पास चौथे नंबर के लिए कोई बल्लेबाज ही नहीं है लेकिन ऐसा नहीं है। इस क्रम पर बैटिंग करने के लिए हमारे पास कई सारे ऑप्शन हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन टीम इंडिया के सामने चौथे नंबर की समस्या बरकरार है। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत के इंजरी की वजह से भारतीय टीम की समस्याएं बढ़ गई हैं। ऐसे में इस नंबर पर कौन खेलेगा ये सवाल सबके मन में चल रहा है। र्ल्ड कप 2019 से पहले भी भारतीय टीम के सामने यही समस्या थी और अभी भी ये समस्या बरकरार है।

हमारे पास कई सारे विकल्प हैं - सौरव गांगुली

हालांकि सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के सामने इस तरह की कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने एक इवेंट के दौरान कहा,

मैंने न्यूजपेपर में पढ़ा कि हमारे पास नंबर 4 के बल्लेबाज नहीं हैं। किसने कहा कि हमारे पास नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए खिलाड़ी नहीं हैं। हमारे पास कई सारे बल्लेबाज हैं। मैं तिलक वर्मा को एक ऑप्शन के तौर पर देख रहा हूं क्योंकि वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनके पास भले ही उतना एक्सपीरियंस नहीं है लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी टीम में होना चाहिए। सेलेक्टर्स के पास कई सारे ऑप्शन हैं, बस उन्हें सही टीम का चयन करना है।

दरअसल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर अभी भी अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। ये दोनों वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसी वजह से टीम के सामने काफी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि नंबर 4 की पोजिशन पर तिलक वर्मा को मौका देना चाहिए जिन्होंने हाल ही में अपना डेब्यू किया है। तिलक वर्मा का परफॉर्मेंस अभी तक काफी अच्छा रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now