सौरव गांगुली लिखने वाले हैं एक नई किताब

भारतीय क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाना जाता है तो वो है प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली। इस खिलाड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम होगी चाहे वो कप्तानी का मसला हो या फिर बल्लेबाज़ी का, गांगुली को लोग चाह कर भी नहीं भूल सकते। भारतीय क्रिकेट टीम में अगर किसी खिलाड़ी ने जोश जगाया है तो वो दादा ही हैं। तो ज़रा सोचिए जिस खिलाड़ी ने टीम में इतनी जान डाल दी है वो जब कोई किताब लिखेगा तो वो कैसी होगी। मंगलवार को कोलकाता में हुए एक प्रेस कोंफ्रेस में ये ऐलान किया गया कि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली अपने जीवन पर आधारित एक किताब लिखने वाले हैं। गांगुली ने अपनी इस किताब का नाम ‘ए सेंचुरी इज़ नॉट इनफ़’ रखा है, जिसके सह-लेखक गौतम भट्टाचार्य हैं। इस पुस्तक को जगरनौट बुक्स प्रकाशित करेगा, जो अगले साल सभी बुकस्टोर में उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि इस किताब में गांगुली के क्रिकेट जीवन की सभी यादें होंगी जो बिना किसी शक पढ़ने वालों को काफी पसंद आएगी। ये पुस्तक सिर्फ एक आत्मकथा ही नहीं बल्कि, एक खिलाड़ी को किन चैलेंजेस का सामना करना होता है वो भी इसमें पढ़ने को मिलेगा। गांगुली ने कहा “मैं जगरनौट बुक्स के साथ जुड़कर काफी खुश हूँ, हम जल्द ही एक बेहतरीन किताब को सबके सामने लाएँगे”। प्रकाशक चिकि सरकार ने कहा “गांगुली दुनिया के सबसे महान कप्तानों में से हैं, और एक शानदार क्रिकेटर भी रहे हैं इसलिए हमारा मानना है कि इस किताब को सिर्फ क्रिकेट समर्थक ही नहीं बल्कि आम लोग भी पढ़ने आएंगे”। देखने वाली बात ये होगी कि क्या इस पुस्तक में पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल का ज़िक्र होगा या नहीं? ये तो अब इस पुस्तक के प्रकाशित होने के बाद ही मालूम चलेगा। मगर जो भी हो अंदाज़ा ये लगाया जा रहा है कि ये किताब कई सारे राज़ खोल सकती है।